अवधनामा संवाददाता
चौकीदारों को साइकिल, साफा व टार्च देकर किया गया सम्मानित
तमकुहीराज, कुशीनगर। जिले में ग्राम प्रहरी (चौकीदार) सबसे छोटी एवं महत्वपूर्ण इकाई है। जनता के बीच रहकर अपराध रोकने में इनकी भूमिका अहम है। यह जिम्मेदारी समझ कर ग्राम प्रहरियों को समय रहते सूचनाएं देनी चाहिए। उक्त बातें गुरुवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित ग्राम सभा सलेमगढ़ में ग्राम प्रहरियों को साइकिल, सफा व टॉर्च वितरण के दौरान एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की जानकारी सबसे पहले ग्राम प्रहरी को होती है। अगर ग्राम प्रहरी समय रहते इसकी जानकारी दें तो अपराध रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी निरीक्षक व बीट के पुलिस कर्मी ग्राम प्रहरी से संवाद बनाकर काम करें। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से यहाँ आये हुए ग्राम प्रहरियों को 53 साइकिल , सफा व टार्च देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने कहा की चौकीदारों को नई साइकिल दी गयी है। चौकीदार भी पुलिस विभाग के मजबूत अंग है। थाना क्षेत्र के गांवों में होनी वाली घटनाओं के सूचना तंत्र में चौकीदारों का अहम भूमिका रहती है। इस वजह से गांव में चौकीदारी करने और गांव से थाने तक पहुंचने में सफर को जल्द तय करने में साइकिल उनकी सहायक साबित होगी। साइकिल से उन्हें काफी साहूलित मिलेगा। इसके अलावा एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने चौकीदारों को साइकिल के रख-रखाव के बारे में समझाया। कहा अब चौकीदार गांव में गश्त कर साइकिल से सीधे थाने पहुंचेंगे। साइकिल से उन्हें आसानी होगी। नई साइकिल, सफा और टार्च मिलने के बाद चौकीदारों के चहेरों पर खुशी छलक आयी। कार्यक्रम में आए ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर ने कहा की हम सब प्रयास करे की अपनी अपनी ग्राम सभा में सीसी कैमरे अधिक से अधिक संख्या में लगवा कर प्रशासन को सहयोग करते हुए अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में भागीदार बने। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तमकुहीराज, क्षेत्रधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह, वीडियो सेवरही, विडियो तमकुहीराज के अतरिक्त जनपद के कोने कोने से ग्राम प्रधान और चौकीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफल संचालन प्रख्यात कवि मन्नज्य तिवारी ने किया।
आपरेशन त्रिनेत्र का सांसद व विधायक ने की सराहना
इस मौके पर सांसद देवरिया रामपति राम त्रिपाठी, विधायक तमकुहीराज डा असीम कुमार राय, विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा, विधायक हाटा, विधायक रामकोला विनय गोड, विधायक पडरौना मनीष जयसवाल, विधायक खड़ा विबेका नंद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्र ने एडीजी अखिल कुमार की आपरेशन त्रिनेत्र के अभियान के विषय में प्रकाश डालते हुए एडीजी के कार्यों के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल की कार्यों की खूब सराहना किया।