हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम व सीओ ने संभाली कमान
एएसपी से हुयी वार्ता के बाद एसपी मो.मुश्ताक ने की कार्यवाही
ललितपुर। रविवार की देर शाम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कॉलेज) के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर विगत कई वर्षों से स्थापित भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विवेक धामा पर अमर्यादित और आपत्तिजनक तरीके से हटाने का मामला तूल पकड़ गया। प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद तमाम हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करते हुये विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे। प्रशासन व पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया।
लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। प्रदर्शनकारी लगातार चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठाते रहे। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से दूरभाष पर प्रदर्शनकारियों ने वार्ता की। एसपी ने प्रदर्शनकारियों को त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारियों ने भगवान की प्रतिमा को उक्त स्थान पर पुन: स्थापित कर दिया। एसपी मो.मुश्ताक ने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज उ.नि.विवेक धामा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी है, जबकि उनके स्थान पर थाना बानपुर में तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार दुबे को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज बनाया गया है।