चोपन के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी ने सपा छोड़ भाजपा का थामा दामन

0
184

अवधनामा संवाददाता

भाजपा को मिलेगी मजबूती 

चोपन/सोनभद्र नगर निकाय चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चोपन नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश गर्ग व अशोक सिंघल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ व सदर विधायक भूपेश चौबे की मौजूदगी में सपा का दामन छोड़ अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर लिये है। इन दोनों दिग्गज नेताओं ने भाजपा कार्यालय रावर्ट्सगंज में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के सामने भाजपा का दामन थामा है, इससे चोपन नगर पंचायत के हाट सीट के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी उस्मान अली को बड़ी मजबूती मिलेगी वहीं भाजपा नेताओं का मानना है कि दिनेश गर्ग व अशोक सिंघल के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी क्योंकि इनकी व्यापारियों में एक मज़बूत पकड़ है ऐसे में व्यापारियों का झुकाव एनडीए प्रत्याशी की ओर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिला महामंत्री राम सुन्दर निषाद, चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, डाला मण्डल अध्यक्ष दीपक दुबे व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here