चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0
304

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र।  पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व पुलिस उपाधीक्षक नगर सोनभद्र के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर समय 19.35 बजे बग्घानाला चोपन से अभियुक्त अजय सिंह गोड़ पुत्र जगरदेव गोड़ निवासी गड़ईडीह वार्ड नं0 8 थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दो अभियुक्त गण अंधेरे व झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्त अजय सिंह गोड़ उपरोक्त के कब्जे से बिना नम्बर की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल जिसका इंजन नम्बर BE4DJ2451140 व चेचिस नम्बर MD634BE47J2D51983 बरामद हुई। अभियुक्त अजय सिंह गोड उपरोक्त द्वारा भागने वाले दोनो अभियुक्तो का नाम क्रमशः दीपक यादव पुत्र देवनरायण यादव निवासी चोपन गांव (आई टी आई स्कूल के पास) थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष व अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी इन्टेक बस्ती चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष बताया और बताया कि मेरे पास जो मोटरसाइकिल है यह चोरी की है इसी कारण हम लोग भाग रहे थे मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे कडाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि इस मोटरसाइकिल को मै व दीपक यादव तथा अजीत पाल तीनो लोग मिल कर दिनांक 10/11.12.2023 की मध्य रात्रि मे मधुपुर रावर्ट्सगंज से चुराये थे जिसका नम्बर UP65DC7593 था नम्बर प्लेट हम तीनो लोग मिलकर पकड़े जाने के डर से निकालकर तोडकर फेक दिये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन में मु0अ0सं0- 285/23 धारा – 411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामी से जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा थाना रावर्ट्सगंज में दिनांक 13.12.2023 को मु0अ0सं0- 726/23 धारा- 379 बनाम अज्ञात चोर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रावर्ट्सगंज को जरिए दूरभाष विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक,व0उ0नि0 उमाशंकर यादव , उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय ,हे0का0 सत्य प्रकाश मौर्या तथा का0 संदीप शुक्ला थाना चोपन सामिल रहे|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here