अवधनामा संवाददाता
कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नरैनी/बांदा। बच्चे अपने रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का अगर चयन करें अध्ययन करे तो लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई नही होती हैं। लक्ष्य प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा राठ कस्बे में किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जॉइन्ट कमिश्नर आयकर भारत सरकार अमरपाल सिंह लोधी ने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका शैक्षिक मार्गदर्शन किया।उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चे अपनी रुचि के अनुसार शैक्षिक पाठ्यक्रम चुनकर अपनी पढ़ाई करते हैं तो इससे वे अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुँच सकते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष योगेन्द्र देव सिंह, महासचिव प्रमोद कुमार, संयोजक शिवकुमार बापू, प्रवक्ता हरिओम सिंह, संगठन प्रभारी राम सिंह और लक्ष्य कोचिंग प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। लक्ष्य टीम बाँदा के पदाधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया।