अवधनामा संवाददाता
चित्रगुप्त महाराज की गई पूजा अर्चना
चिकित्सकों, अधिवक्ताओं समाजसेवियों ने पूजा में लिया भाग
चित्रगुप्त पूजन के संबंधित कथाओं का किया गया वाचन
सोनभद्र/ब्यूरो चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर बुधवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के जयप्रभा मंडपम में सोनभद्र जनपद के हैनीमैन कहे जाने वाले होम्योपैथ चिकित्सक, समाजसेवी डॉक्टर जयराम लाल श्रीवास्तव के स्मृति में निर्मित अतिथि गृह में चित्रगुप्त जयंती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव ने बताया कि लोक मान्यताओं के अनुसार कायस्थ बंधु दीपावली के दिन अपनी कलम का प्रयोग बंद कर देते हैं और दीपावली के बाद यमराज के लेखाकार चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हैं इसके साथ-साथ कलम दवात की पूजा करते हुए लेखन कार्य करते हैं।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर कुसमाकर श्रीवास्तव, दिवाकर श्रवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव लक्ष्मी, श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, कुशांक श्रीवास्तव, कृति, श्रीवास्तव, पंखुड़ी प्रभाकर, नितिशा श्रीवास्तव, दिव्यांशी श्रीवास्तव, समर्थ श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, दिव्यम श्रीवास्तव, सहित अन्य सजातीय बंधुओं, स्त्रियों, पुरुषों, बच्चों ने भाग लिया और भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ कर हवन किया।