अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित चित्रगुप्त धाम का लाल पत्थर से मुख्य द्वार बन जाने से नए कलेवर में दिख रहा है। दिन भर चले कलम पूजन व सम्मान समारोह में नामी हस्तियों के साथ सैकड़ों चित्रांश भी जुटे।
पांच दशक पुराना चित्रगुप्त धाम पर्यटन के नक़्शे पर भी आ गया है। पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह के प्रयास से यहाँ सुविधाजनक श्रद्धालु निवास बनाया जा चुका है। मुख्य द्वार भी राजस्थानी शैली में बनकर तैयार है, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।मंगलवार को यहाँ सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। 9 बजे चित्रगुप्त भगवान की कथा प्रारंभ हुई, जिसमें संस्था के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव सपत्नीक मुख्य यजमान रहे। फिर सामूहिक कलम पूजन, हवन और महा आरती की गई। बालाजी म्यूजिकल फेम राजबीर श्रीवास्तव के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे स्पिन गर्ल अनन्या श्रीवास्तव व सृष्टि खरे का क्लासिकल डान्स और ग्वालियर से आये धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के साथ स्थानीय कलाकारों का गायन भी हुआ। जीतेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता व संदीप श्रीवास्तव के संयोजन में मुख्य समारोह दिन में एक बजे प्रारंभ हुआ। जिसमे कायस्थ समाज के वरिष्ठ व विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी दिनकर श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ के इकाना स्टेडियम का निर्माण करने वाले मशहूर उद्योगपति सुधांशु श्रीवास्तव रहे। विशिष्ट अतिथि सुलतानपुर व प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव, आईपीएस विपुल श्रीवास्तव, डॉ राजीव श्रीवास्तव, जज अभिषेक सिन्हा, मजिस्ट्रेट पॉमेला श्रीवास्तव आदि रहे। विधायक विनोद सिंह,पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व सभासदों के साथ सर्व समाज के स्थानीय सम्मानित जन व सैकड़ो चित्रांश इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।