80 परिवारों से लाखों की ठगी कर फरार हुई चिटफंड कंपनी

0
65
अवधनामा संवाददाता
ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
पुलिस ने पीड़ितों का पहले एजेंट से करा दिया था समझौता
नियत समय पर रकम वापस ना देने पर भड़का आक्रोश
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 80 परिवारों के साथ एक चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार लोगों के मुताबिक वर्ष 2012 से कंपनी के प्रबंध तंत्र में एजेंट के द्वारा उनका पैसा जमा कराया अब लाखों रुपए ठक्कर फरार हो गई मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी है। पुलिस ने एजेंट और पीड़ित लोगों के बीच चार जुलाई तक धनराशि वापसी के लिए समझौता भी करा दिया था नियत समय तक रकम वापस न मिलने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करना दूर जांच के बाद कह कर टाल दिया।
रविवार को चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज निवासी करीब 50-60 लोग पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचे। उनका कहना था कि वर्ष 2012 से एक चिटफंड कंपनी का एजेंट उनके पास आकर आरडी के नाम पर पैसे जमा करता था। लाखों रुपए जमा होने के बाद कंपनी फरार हो गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो एजेंट को पुलिस चौकी अजीजगंज बुलाया गया। यहां एजेंट ने लिखित तौर पर चार जुलाई तक वसूली गई रकम वापस किए जाने का वायदा किया था। आरोप है कि अब एजेंट फोन नहीं उठा रहा है‌। मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। एजेंट के फरार होने की आशंका के मद्देनजर लोगों ने पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचकर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठाई। पुलिस ने घर पर तलाश कराई तो एजेंट नहीं मिला। उसकी पत्नी को चौकी पर बुलाकर ठगी के शिकार लोगों से बात कराई गई। वार्ता बेनतीजा निकली। लोगों के तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस मामले में कार्रवाई से बचती नजर आ रही है। चौकी पर महिलाएं एवं तमाम युवा खुद के साथ धोखाधड़ी पर कार्रवाई किए जाने की दुहाई देते रहे लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी और जांच के बात कहकर मामले को टाल दिया। परेशान हाल लोग वापस चले गए। ठगी का शिकार होने वालों में कपूर, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, सर्वेश कुमार, आकाश, सीमा, सरला, पूजा, विमला, शशि, धर्मेंद्र, ममता, संध्या, रचना, मीना, मोनिका, रेखा, सुमन, अर्जुन, अंजलि, शिवानी, शिवा, शबनम आदि शामिल हैं।
मामले की जानकारी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली एवं अजीजगंज चौकी प्रभारी से मामले की जानकारी कराई जाएगी। ठगी के शिकार लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here