चिनहट पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

0
132
Chinhat police busted high profile sex racket
दो पुरुषों के साथ पांच युवतियों को किया गिरफ्तार आपत्तिजनक वस्तुएं भी हुई बरामद
लखनऊ । (Lucknow)  लखनऊ कमिश्नरेट की चिनहट पुलिस ने बीती रात कृषि उद्यान कॉलोनी बीबीडी के पास एक मकान में छापा मार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर करीब 7 हज़ार  की नकदी दो लग्जरी कारें 4 मोबाइल फोन और तमाम तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में गुलाबगंज बधाई गोंडा के रहने वाले विवेक सिंह और लालगंज रायबरेली के रहने वाले आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। चिनहट पुलिस द्वारा जिस्मफरोशी के इस अड्डे से पांच युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिस्मफरोशी के कारोबार का यह अड्डा काफी दिनों से फल फूल रहा था और इस कारोबार में कई कद्दावर लोगों के सम्मिलित होने की भी आशंका सूत्र जता रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर तमाम ऐसे लोगों का आना जाना था जिनकी समाज में अपनी एक प्रतिष्ठा है हालांकि सूत्रों के अनुसार तो यहां तक बताया गया है कि जिस्म फरोशी के इस अड्डे की सूचना कई पुलिसकर्मियों को भी थी लेकिन जिस्मफरोशी के इस अड्डे पर कार्यवाही नहीं हुई थी । सूत्रों के अनुसार गुरुवार को पुलिस के आला अफसरों तक जब यह बात पहुंची तो पुलिस ने अचानक छापा मार कर यहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 ग्राहकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है । हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि जिस्मफरोशी के इस कारोबार में और कितने लोगों की संलिप्तता है और जिस्मफरोशी के अड्डे से पकड़ी गई युवतियों के तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं। बाहर हाल लखनऊ पुलिस द्वारा जिस्म फरोशी के कारोबार का भंडा पहली बार नहीं छोड़ा गया है इससे पहले भी लखनऊ पुलिस कई ऐसे जिस्मफरोशी के अड्डों का भंडाफोड़ कर चुकी है जो अड्डे कुछ सफेदपोश और कुछ कद्दावर लोगों के द्वारा चलाए जा रहे थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here