अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीय सेना के मुखिया जनरल एम.एम.नरवणे ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा किया है कि चीन का हमारी एक इंच ज़मीन पर भी कब्जा नहीं बढ़ा है. भारत का अपने इलाकों पर अधिकार पहले की तरह से बना हुआ है.
नरवणे ने कहा कि चीन सीमा पर भारत की जो ताकत पहले थी वह अभी भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल रहा है लेकिन तनाव का समय अब बीत गया है. चीन के सैनिकों की वापसी के बाद अब फिर से पहले जैसी स्थितियां ही हैं.
यह भी पढ़ें : अंग्रेज़ी में बात करने लगे हैं सरकारी स्कूल के बच्चे
यह भी पढ़ें : चौदहवीं के चाँद ने निकाला स्वेज नहर में फंसा जहाज़
यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद भी प्रमुख सचिव विधानसभा है प्रदीप दुबे
यह भी पढ़ें : कोरोना ने छीन लिया शानदार पत्रकार
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच तनाव अभी बना हुआ है. इसी वजह से अभी वहां गश्त शुरू नहीं की है. उन्होंने यह मानने से इनकार किया कि चीन के सैनिक अभी भी उन भारतीय क्षेत्रों में मौजूद हैं जहाँ वह अप्रैल 2020 से पहले मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वह इलाके अब पूरी तरह से भारत के नियंत्रण में हैं.