ऑपरेशन सिंदूर पर चीन को हुआ दर्द, पाकिस्तान की हालत पर कहा- हमें अफसोस है…

0
16

भारत ने पाकिस्तान के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक (Indian Air Force Air Strike) कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। मंगलवार रात 1 बजे से लेकर 1.30 बजे चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बयान दिया है।

भारत ने पाकिस्तान के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक (Indian Air Force Air Strike) कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। मंगलवार रात 1 बजे से लेकर 1.30 बजे चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है।

इस बीच चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बयान दिया है। चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताते हुए इसे खेदजनक कहा है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं, हम उसे लेकर चिंतित हैं।

चीन ने क्या कहा?

चीन ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। बयान जारी कर चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी ही रहेंगे। चीन का कहना है कि वह सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है।

तुर्की के समर्थन का पाक का दावा

भारत द्वारा किए गए सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि तुर्की के विदेश मंत्री ने पाक विदेश मंत्री से फोन पर बात की और भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने के खिलाफ एकजुटता जताई है।

भारत को मिला इजरायल का साथ

जहां पाकिस्तान ने तुर्की का साथ मिलना का दावा किया है, तो वहीं इजरायल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का समर्थन किया है। भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजर ने कहा है कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

अजर ने कहा कि आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ जघन्य अपराध करने के बाद उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है। उनको सबक सिखाना जरूरी है।

कहां-कहां भारत ने किया हमला

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इन ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सरजाल/ तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया फैसिलिटी, भिंबर में मरकज अहले हदीस, कोटली में मरकज अब्बास, मरकज राहील शहिद, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here