पुरस्कार से बच्चों के प्रतिभा को मिलती है उड़ान

0
60
इमाम मेहंदी अ.स. चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों का हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के शिया बाहुल्य कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बारगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी में इमाम मेहदी अलैहिस्सलाम के नाम से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। बताते चले कि बीते बुधवार को शिया मुसलमानों के बारहवें इमामं हज़रत मेंहदी अ.स. के नाम से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हल्लौर स्थित इमाम बरगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी में आयोजित किया गया था।जिसमे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों के 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें चित्रकला में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर बच्चों को रविवार को पुरस्कृत किया गया।
स्थानीय तहसील के हल्लौर स्थित वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी इमाम बरगाह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को चार समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें आगे की तैयारी के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रथम समूह के प्रथम स्थान पर शहनीज़ फातिमा पुत्री शम्स रिजवी, द्वितीय स्थान पर मोहम्मद गाजी पुत्र तनवीर रिजवी व तृतीय स्थान पर मर्जिया फातिमा पुत्री हसन अब्बास, वहीं द्वितीय समूह के प्रथम स्थान पर गाजी पुत्र वसी हैदर, द्वितीय स्थान पर आयज़ा रिजवी पुत्री कैफी रिजवी, तृतीय स्थान पर फलक पुत्री असगर जमाल और तृतीय समूह के प्रथम स्थान पर बतूल जेहरा पुत्री मेहंदी अजीज, द्वितीय स्थान पर बतूल पुत्री खुश निहाल मेहंदी, तृतीय स्थान पर फराज असगर पुत्र असगर जमी रहे। इसी क्रम में अंतिम व चौथे समूह प्रथम स्थान पर गौहर फातिमा पुत्री बेताब रिज़वी, द्वितीय स्थान पर अलीशा जेहरा पुत्री कल्बे हैदर, व तृतीय स्थान पर आबिद अब्बास पुत्र जहीर अहमद को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार में बच्चों को शैक्षिक कार्यों से संबंधित आकर्षित पुरस्कार दिये गए। इस दौरान फौजी आयात हुसैन, तसकीन हैदर, राहिब रिज़वी, अब्बास अली, मुहम्मद मेहदी, अज़ीम हैदर, मसूद अख्तर, अज़हान हैदर, काजिम रज़ा, महफ़ूज़ मैक्स, वज़ीर हैदर, जानशीन किसान, शमशाद हैदर, मौलाना शुजा अब्बास, मौलाना मोजिज़, इमाम हैदर, बबलू शाहरुख, गुलाम जलनिगम, गुड्डे, शायान सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here