Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपोलियो वैक्सीन पिलाने से बच्चों की जिंदगी होगी सुरक्षित:नपाध्यक्ष

पोलियो वैक्सीन पिलाने से बच्चों की जिंदगी होगी सुरक्षित:नपाध्यक्ष

अवधनामा संवाददाता

2.05 लाख बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाने का लक्ष्य

ललितपुर | जिला महिला चिकित्सालय स्थित प्रसवोत्तर केंद्र में रविवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरला जैन ने फीता काटकर पोलियो बूथ का उद्घाटन गया। इस दौरान उन्होंने यूएनडीपी की वीसीसीएम कहकशा सिद्दीकी के बच्चे को पोलियो खुराक पिलाई।
उन्होंने बच्चे को पोलियो वैक्सीन पिलाने के दौरान कहा कि बच्चों की जिंदगी को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पोलियों वैक्सीन आवश्यक है। उन्होंने अभिभावको से अपने बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए बूथ पर लेकर आने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एस बक्शी ने कहा कि आज के दिन यानि रविवार को कुल 807 बूथों पर पांच साल तक के 2,05,361 बच्चों को पोलियो की खुराक का पिलाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की गठित 463 टीमो द्वारा 29 मई से 2 जून तक (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम किया जाएगा। इसके बाद जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 5 जून दिन सोमवार को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 125 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शिवप्रकाश ने बताया कि पोलियो की खुराक से शत-प्रतिशत बच्चो को पिलाने का लक्ष्य रखा है। बूथों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर भी पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन खुराक पिलाई जा रही है। इस दौरान जो बच्चे जनपद से बाहर हैं और पोलियो वैक्सीन लेने से वंचित रह गए हैं, ऐसे बच्चों को गठित बी टीम 5 जून को पोलियो वैक्सीन खुराक देगी। अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्था के लोग भी सहयोग कर रहे हैं।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन कई देश अभी भी पोलियो से प्रभावित है। ऐसे में यदि हमने ढिलाई बरती तो पोलियो देश में फिर से लौट सकता है। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाने की अपील अभिभावको से की।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश भारती ने कहा कि पल्स पोलियो दवा पिलाने से पोलियो का खतरा नहीं रहता है, इसलिए बच्चों को खुराक पिलाने में कतई की लापरवाही न बरतें।
कार्यक्रम में, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एन सोनी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.शिवप्रकाश, डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा सौरभ सक्सेना, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश भारती,डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा सुमित बघेल, यूनिसेफ की प्रतिनिधि ज्योति तिवारी, यूएनडीपी के वीसीसीएम कहकशा सिद्दीकी व पीपीसी स्टाफ आदि मौजूद रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular