भर कर रखा इंजेक्शन लगाने पर सीएमएस ने नर्स से मांगा स्पष्टीकरण
महोबा। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार की रात वार्ड में भर्ती 8 बच्चों को इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को तेज बुखार, कंपकंपी और उल्टी की शिकायत हुई। सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने मामले की जांच की। जांच में पता चला की स्टाफ ने सेफ्ट्रिक्सोन 1 जीएम इंजेक्शन पहले से सिरिंज में भर कर रखा था। इससे दवा में रिएक्शन हुआ और बच्चों की हालत बिगड़ी।
निरीक्षण दौरान इमरजेंसी और बच्चा वार्ड में कुछ और पहले से भरे इंजेक्शन भी मिले। सीएमएस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आदेश दिया है कि अब कोई भी इंजेक्शन पहले से भरकर नहीं रखा जाएगा। बच्चा वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स संगीता सोनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएमएस ने स्टाफ को चेतावनी दी है कि मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।