बाल दिवस पर पर स्कूलों में लगे बाल मेले

0
72

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया, नगर के महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज ,सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक एकेडमी ,एन एस टी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन किया गया। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ,खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, एन एस टी पब्लिक स्कूल में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा तथा महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में प्रबंधक मंगल सिंह चौहान प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने बाल मेले का उद्घाटन कर अवलोकन किया । सभी बच्चों ने अपने-अपने स्टाल पानी पुरी ,बर्गर ,फिंगर ,मोमोज, कोल्ड ड्रिंक ,इडली, तथा खेलकूद का सामानबाल मेला के विशाल प्रदर्शनी में  स्टाल लगाए।

सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में अरनव द्विवेदी ने खान-पान तथा खेल का स्टाल लगाया वहीं आराध्या द्विवेदी ने लकी कूपन का अपना स्टाल लगाया।  तथा प्रशांत ,अंकुर ,नितिन आदि ने भी अपने-अपने स्टाल लगाकर जमकर अपनी अपनी सामग्री बेची। तो वही महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में कक्षा 11 से अंश गौतम, दीपराज कक्षा 10 आयुष राजपूत कक्षा 9 से पलक, महक कक्षा 8 से अधिराज, तथा सोम ,कन्हैया, कृष्ण ,हर्ष लवकुश,तरुण आदि ने अपने-अपने खाने पीने के स्टाल लगाए ,इस मौके पर सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, प्रधानाचार्य रघुवीर राजावत एन एस टी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जसवंत तोमर आदि ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा उनको पुरस्कृत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here