कोठी। सिद्धौर क्षेत्र के जरगावां गांव में लिटिल नेस्ट पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में स्वयं के हाथों से बनाएं प्रोजेक्ट प्रदर्शन के साथ बाल मेला का भी आयोजन किया। यहां पहुंचे अभिभावक व लोगों उन्हें खूब सराहा है। इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एजाज हैदर व प्रधानाचार्य असद अब्बास ने किया। इसका संचालन अली जाफर जैदी द्वारा किया गया। बाल मेला का उद्घाटन प्रधान जरगांवा श्रीमती रजनी जायसवाल व प्रतिनिधि अनिल जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर कार्यक्रम एडवांस ग्लोबल शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्रबंधक मो. अब्बास, रामाभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज नसीपुर के प्रवक्ता मो. आबिस रिजवी समेत शिक्षक रामनारायण यादव, सिद्धार्थ प्रकाश शर्मा, रामजी द्विवेदी, अयाज हुसैन, हसन रजा, शबीब हैदर, शुजा अब्बास, अजीजुल हसन, मो. सामिन, शिवहर्ष वर्मा, प्रवेश यादव, अखिलेश यादव, मो. तालिब आदि थे।
विज्ञान प्रदर्शनी के साथ बाल मेले का हुआ आयोजन
Also read