बाल मेले का हुआ आयोजन

0
59

अवधनामा संवाददाता

बच्चों द्वारा विभिन्न स्वनिर्मित व्यंजनों के स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र

अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 22वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बाल मेले में आयोजनों की धूम रही। बच्चों द्वारा विभिन्न स्वनिर्मित व्यंजनों के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे तो वहीं विज्ञान प्रदर्शनी ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। मेले के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज रजनीश पांडेय ने स्वर्गीय राम कलप शुक्ल और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिये क्षेत्रीय गणमान्यों के साथ साथ बुजुर्गों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सैटेलाइट कम्युनिकेशन, सोलर सिस्टम, इको फ्रेंडली साइंस मॉडल, जू, मॉल, नेशनल सिंबल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, फायर अलार्म, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट के अलावा स्वास्थ्य से संबंधित 2 दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। देश के विभिन्न प्रान्तों में प्रचलित स्वनिर्मित लजीज व्यंजनों को फूड स्टॉल पर देख उपस्थिति लोगों ने बच्चों की जमकर सराहना की। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल , उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल और प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत और मेले का गवाह बने लोगों का आभार प्रकट किया। पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल की निगरानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री देवी, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तिवारी, राधेश्याम त्रिपाठी, गजराज यादव, रामप्रकाश यादव, पवन तिवारी, अखिलेश तिवारी, प्रेम यादव, विक्रमजीत यादव, बीरू दूबे, बीरेंद्र दूबे, चंद्र प्रकाश पांडेय, अवधेश सिंह, डॉ. जगदीश पाठक, उमा शंकर तिवारी, चंद्र मोहन सोनी, विकास सिंह, राम अवतार प्रजापति सहित सकड़ों अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here