इटावा। परिणाम इच्छा के अनुसार नहीं मिलता है,परिणाम हमारी मेहनत के आधार पर मिलता है मेहनत करने में पीछे नहीं हटना चाहिए,क्योंकि किसी भी काम का परिणाम हमारी इच्छा के अनुसार नहीं,बल्कि मेहनत के अनुसार मिलता है।हम जैसी मेहनत करते हैं,वैसे ही फल पाते हैं।मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10वीं,12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।कर्वाखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।विद्यालय के कक्षा 12 वीं के अंशुल गौतम 95%तथा सिद्धांत भदौरिया ने 93%,कक्षा 10वीं के छात्र राजन तोमर 94%अंक प्राप्त किये। विद्यालय के अन्य छात्रों में कक्षा 12 वीं में 10 छात्रों के अंक 90% रहे तथा 10वीं में 14 छात्रों के परिणाम प्रतिशत 85% के ऊपर रहे।विद्यालय समिति उपाध्यक्ष(वाइस-चेयरमैन)विनीत यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुल तिवारी व विद्यालय प्रबंधन प्रमुख शिवमंगल ने प्रणाम प्रणमित छात्रों को मिठाई खिलाकर पुष्पहार किया तथा ईश्वर से सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपाध्यक्ष विनीत यादव ने छात्रों बातचीत करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनशासन,सफलता व दक्षता और बेहतर समय प्रबंधन को बढ़ावा देता है,जो व्यक्तियों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में मार्गदर्शन करता है।छात्रों के लिए अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुशासन को अपनाना आवश्यक है,जो अंततः समग्र विकास और सफलता की ओर ले जाता है।आज का दिन आपके परिणाम का दिन है,जो आपकी मेहनत,लगन व कर्त्तव्यनिष्ठता तथा प्रेरणा का प्रतीक है।इस परिणाम रूपी वृक्ष को आप सभी के पूर्वजों व माता-पिता के आशीर्वाद रूपी जल से सींचा गया है तथा सभी गुरुजनों की देखरेख व काट-छांट द्वारा प्रस्तुत हुआ है,जिसको वर्तमान में स्वीकार करते हुए मन में ऊर्जा व उत्साह का संचार करना है।तथा अगली कक्षा में और बेहतर करने के लिए निरंतर अध्ययनरत रहना है।ईश्वर से बेहतर परिणाम की आशा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।’यशस्वी भव’ का आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।