अवधनामा संवाददाता
शिक्षा से सर्वांगीण विकास होगा —इंदू
सोनभद्र/अनपरा दिशिता महिला मंडल अपने उद्देश्य सेवा, शिक्षा, विकास को क्रियान्वित करने में सदैव प्रयासरत्न रहता है। इसी क्रम में आज दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर द्वारा प्राइमरी स्कूल, रेनूसागर के छोटे एल के जी के सभी सेक्शन के बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए किताब ,कॉपी ,पेंसिल, रबर आदि का पूरा किट वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव द्वारा किया गया। तत्पश्चात अन्य सदस्यों द्वारा किताब ,कॉपी आदि का वितरण किया, किताब ,कॉपी का पूरा सेट पाकर बच्चे फूले नही समा रहे थे। अध्यक्षा ने हर बच्चे को शिक्षित करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा न सिर्फ देश के विकास बल्कि लोगो के आर्थिक विकास हेतु भी जरूरी है , शिक्षा से लोगों का सर्वांगीण विकास होगा और समाज में ब्याप्त कुरीतियों को भी समाप्त करने में मदद मिलेगी। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा अंत में उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि दिशिता महिला मण्डल का यह हमेसा से प्रयास रहा है कि समाज सेवा के छेत्र में अधिक से अधिक ग्रामीण एवं जरुरत मंद लोगो तक मदद पहुंचे । इस अवसर , विभा शैलेश सिंह, संगीता सिंघानिया, सहित दिशिता महिला मण्डल कि वरिष्ठ सदस्याओं के आलावा विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका डा0 पूनम वार्ष्णेय सहित विद्यालय के सभी अध्यापिका व अध्यापक मौजूद थे ।