गरीब बच्चों का निशुल्क होगा इलाज
सीतापुर (Sitapur) विवेकानंद पालीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संसथान द्वारा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट शिविर का आयोजन स्थानीय सीतापुर मेडिकल हाल में किया गया। जिसमें जन्म से कटे होंठ और जन्म से कटे तालू वाले मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया और उन्हें ओपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें ओपरेशन के लिए लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल ले जाया जायेगा। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा इन मरीजों का इलाज किया जायेगाद्य पूर्व में भी ऐसे लगभग दस हजार मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आपरेशन करवाने वाले मरीजों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा और उन्हें आनेजाने का किराया भी दिया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना व गरीब बच्चों और उनके परिजनों को नई मुस्कान देना है। इस अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल टंडन, महामंत्री बसंत गोयल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी, शहाब वहीद, डा. वरुण शुक्ला, नीरज यादव, हरिओम आदि लोगों का सहयोग रहा।