तीसरी लहर से पहले बच्चों को मिलेगी कोविड दवा की किट

0
88
Children will get Kovid medicine kit before the third wave
अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबकी: (Suratganj Barabanki) कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आहट हो गई है। तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए समय से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पर कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु 103 निगरानी समितियों को 0 से 18 साल तक के बच्चों को दवा किट वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने किया।
कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बताया जा रहा है। फिलहाल 18 प्लस का टीकाकरण भी हो रहा है। तीसरी लहर से पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने के शतप्रतिशत प्रयास किये जा रहे है। सीएचसी पर आयोजित दवा वितरण समारोह में सौम्या, नीलू देवी, पुष्पा देवी, अंजना देवी, संतोष कुमारी, अनीता आदि आशाओं व मनोरमा देवी, सरोज कुमारी आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधायक ने स्वयं के हाथों से किटे दी। 103 निगरानी समितियों के सदस्यों को दवा किट वितरित की गई। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ.राजर्षि त्रिपाठी, डॉ.गौरव पाण्डेय, डॉ.नवीन, सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here