Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबच्चों को न्यूनतम शुल्क पर निकट के स्कूल में मिलेगा एडमिशन :...

बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर निकट के स्कूल में मिलेगा एडमिशन : डीएम

लितपुर। कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में विशेष नामांकन अभियान के अन्तर्गत की गयी बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विगत सत्र 2024-25 में कक्षा 8 उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का कक्षा 9 में प्रवेश सुनिश्चित कराने, विगत 03 वर्ष में किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोडऩे वाली 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं का संगत कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित कराने तथा कक्षा 01, 06 व 09 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत लाभ दिलाये जाने, अनुसूचित जन जाति की बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाये जाने केे हेतु निर्देश दिए। डीआईओएस द्वारा वर्तमान सत्र में कक्षा-9 में प्रवेश लेने वाले एवं विगत वर्ष में कक्षा 8 में पढऩे वाले बच्चों का विकास खण्ड वार डाटा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा समस्त नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने विकासखण्ड के 02-02 ग्रामों के कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं तथा विगत वर्षो में किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण करने के उपरान्त पढ़ाई छोडऩे वाली बालिकाओं के अब तक प्रवेश नहीं लेने सम्बन्धी आख्या प्रारूप पर प्रस्तुत की गयी।

डीएम ने सभी बीईओ व सीडीपीओ से ब्लाक वार 02-02 ग्रामों की प्रस्तुत प्रवेश लेने वाले एवं प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को समीक्षा के दौरान संज्ञानित कराया गया कि अधिकतर छात्र-छात्राओं के परिजनों ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं लेने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि उक्त स्थिति संगत प्रतीत नहीं होती है ऐसे परिवारों का आर्थिक सत्यापन सम्बन्धित विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कराकर शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाया जाये एवं उनकी आर्थिक कठिनाईयों का यथोचित समाधान कराया जाये। यदि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश नहीं लिया जा रहा है तो डीआईओएस निकटतम विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्ता कर न्यूनतम शुल्क पर ऐसे छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र नहीं बने हैं अथवा उपरोक्त प्रमाण-पत्रों में संशोधन होना अपेक्षित हो कि ग्रामवार, विद्यालयवार सूची बनाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये तथा समन्वय करके उनके उपरोक्त प्रमाण-पत्र वरीयता पर बनवाये जायेगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया कि कुछ बच्चों के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके माता-पिता उन्हें प्रवेश दिलाने के लिए तैयार नहीं है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बच्चों की ग्रामवार सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये जिससे उनके स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में सीएमओ से वार्ता कर छात्र-छात्राओं के चिकित्सीय परीक्षण के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया गया कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षा की व्यवस्था के प्राविधान हेतु ललितपुर में विशेष कैम्प संचालन हेतु महानिदेशक, स्कूल शिक्षा लखनऊ को पत्रालेख प्रस्तुत करें। आगामी बैठक में कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रवेश सम्बन्धी सूचना को यू-डायस डाटा के अनुसार ही ब्लाकवार संकलित कर प्रस्तुत की जाये। बीएसए को यू-डायस के अनुसार ब्लाकवार डाटाशीट बैठक से 02 दिन पूर्व डीआईओएस को उपलब्ध करायेगें जिससे सूचना को डीआईओएस द्वारा आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जा सकें।

विशेष नामांकन की बैठक में बीईओ नगर क्षेत्र नीतू द्वारा लक्ष्य शिक्षक गुणवत्ता संप्राप्ति प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसमें स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने में किए गये प्रयासों को बताया गया। इसके अंतर्गत सीएसआर फण्ड से विद्यालय में फर्नीचर टॉयलेट एवं लाइब्रेरी की स्थापना एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक लक्ष्य नामक पत्र भी इतब से निकाला गया जिसमें अध्यापकों द्वारा शिक्षक के संबंध में किया जा रहे विशेष कार्य नवाचार एवं बच्चों की पेन्टिंग, कविता, सुलेख आदि प्रकाशित की जाती थी, लक्ष्य प्रोजेक्ट के संचालन से विकास खंड में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं शैक्षिक गुणवत्ता की दिशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ। बैठक में डीडीओ अतिरंजन सिंह, बीएसए, कृषि अधिकारी, डीएसओ, प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा विभाग के नामित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, समस्त विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular