अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत।

0
25

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा। हमीरपुर। बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) सिलौली में हर घर तिरंगा के तहत 11 से 17 अगस्त तक कराई गई गतिविधियों में एवं 15 अगस्त में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागी बच्चों में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में जैसे कि-रंगोली प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता,  झंडा बनाओ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं विभिन्न गतिविधियों में  प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विद्यालय स्टाफ की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की प्रातिभाओं में निखार लाने का कार्य सभी के द्वारा किया जाता है, जिससे बच्चे सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पुरस्कार देने से बच्चों में एक प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और वह किसी भी आने वाली एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । अंत में प्रधानाध्यापक हरिमोहन गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ हरीशंकर, विनोद कुमार, राजकुमार गुप्ता, गीता देवी, रचना एवं प्रियंका शिवहरे उपस्थित रहीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here