अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी बंकी/नगर क्षेत्र सुषमा सेंगर के नेतृत्व में विकासखंड बंकी और नगर क्षेत्र के 50- 50 बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान केंद्र, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान केंद्र में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को 10-10 के ग्रुप में एक नोडल टीचर द्वारा विज्ञान से संबंधित तथ्यों, व प्राणी उद्यान में वन्य जीव जंतुओ को दिखाया व उनके बारे में अवगत कराया गया। वहीं बीईओ सुषमा सेंगर ने छात्र व छात्राओं को वहां उपस्थित पेड़ पौधों तथा जीव विज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रयोगों का वर्णन किया। साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाओं की सराहना भी की। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण बालिका विनीता मिश्रा, एआरपी अरुण कुमार वर्मा, ऋषि कुमार वर्मा, मंजुला सिंह व शैक्षिक भ्रमण हेतु लगाए गए समस्त प्रभारी अध्यापक रवि वाला सिंह, शुभ्रा दीक्षित, लक्ष्मी सिंह, सुषमा यादव, पूनम वर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, मनोज वर्मा, दिवाकर गांधी, आदित्य कुमार, साधना अवस्थी, हिना शरफ, गीता वर्मा, राना परवीन, रानू गुप्ता, शैलेंद्र कुमार शर्मा, पुनीत, उपस्थित रहें।