लखनऊ. स्माइलिंग फ्लावर्स स्कूल ,गीतापल्ली, आलमबाग में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे सत्र में विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल परिसर में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक के के शुक्ल तथा प्रधानाचार्यl सुषमा शुक्ल ने नन्हे मुन्ने बच्चों को मेडल शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक के के शुक्ल ने बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में स्कूल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चों की स्कूली शिक्षा ही उन्हें जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचती है .साथ ही माता-पिता की भूमिका उस माली की तरह होती है जो फूल को उसके संपूर्ण विकास के लिए उचित खाद पानी उन्हें देते हैं। माता-पिता के दिए संस्कार, घर का माहौल ही बच्चों को जीवन में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं हर क्षेत्र में विजय दिलाता है। पुरस्कार वितरण समारोह में नर्सरी से कक्षा 5 तक के मेधावी बच्चों एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, गीत गायन प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Also read