स्वच्छता प्रतियोगिता में बच्चे हुए पुरस्कृत

0
83
अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। बाल दिवस पर तमाम जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु नगर पंचायत डुमरियागंज के वरिष्ठ लिपिक हसन ताकीब रिज़वी द्वारा प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज प्रथम में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया। स्वच्छता प्रतियोगिता में लिखित व मौखिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लिखित प्रतियोगिता में चित्र के द्वारा व मौखिक प्रतियोगिता में साफ-सफाई कराई गई। प्रतियोगिता के अंत में दिव्यांशी जायसवाल (प्रथम), संध्या चौहान (द्वितीय), कैलाश यादव ने तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर हसन ताकिब रिज़वी ने कहा कि स्वच्छता अभियान समय-समय पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाया जाता है। इसके अलावा जागरूकता अभियान में भी तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आज बाल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई बेहद आवश्यक है इसलिए इस कार्य में सभी लोग सहयोग करें। इस मौके पर संतोष पाठक, वर्षा जैन, दीपा मिश्रा, ज्योति यादव, दिव्या सोनी, मलिक निकहत, नेहा दिक्षित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here