बुद्ध की क्रीड़ा स्थली से परिनिर्वाण स्थली का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

0
43
सिद्धार्थनगर। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बर्डपुर के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी, बर्डपुर, काशीपुर और चकईजोत के 120 छात्र छात्राओं ने तथागत गौतम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कपिलवस्तु से चलकर उनके परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर का शैक्षिक भ्रमण किया। और बुद्ध के जीवनी उनके संदेशों और उपदेशों के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।
शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले बच्चों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर से भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने तीनों वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l बच्चों ने फरेंदा जंगल और  गोरखपुर में स्थित खाद कारखाना, गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेलवे म्यूजियम, हवाई अड्डा, होते हुए कुशीनगर पहुंचा। वहां उन्होंने गौतम बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली को देखा। वहां पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने बच्चों को बताया कि तथागत गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुंबिनी में हुआ था, उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था। 29 साल की उम्र में उनकी शादी हुई, उन्हें एक संतान प्राप्त हुई, जिसका नाम राहुल था, उन्होंने राजपाठ छोड़कर तपस्वी बनने का फैसला किया। बोध गया (बिहार) में बोध वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ तभी से वे सिद्धार्थ गौतम से भगवान गौतम बुद्ध कहलाए। उन्होंने अपना पहला उपदेश वाराणसी के निकट सारनाथ में दिया।
उनका बाल्यकाल जिले की नेपाल सीमा पर स्थित कपिलवस्तु में गुजरा, इस लिए हम सब उसे बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कहते हैं, उनके बचपन के सिद्धार्थ नाम पर ही 1988 में हमारा जिला सिद्धार्थ नगर बना।
उनका देहावसान इसी कुशीनगर में हुआ, जिसे परिनिर्वाण स्थली के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पूरे विश्व को शान्ति, अहिंसा,  भाई चारा और अध्यात्म के संदेश दिया। यह बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चों ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ शैक्षिण भ्रमण का आनन्द लिया और इतिहास से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी ली।
शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह तथा प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बर्डपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज, राजेश कुमार सिंह, मकसूद आलम, विजय लक्ष्मी, ऋतु मालिक, बेचन प्रसाद, साधना, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मोहम्मद काशिफ आदि मुख्य रूप से शामिल रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here