Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeड्राइंग व पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

ड्राइंग व पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। एसडीवी इंग्लिश स्कूल में इंटर स्कूल में ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का हुनर दिखाया।
मिशन कम्पाउंड स्थित विद्यालय में बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इंटर स्कूल ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें ग्रुप एबीसीडीईएफ 6 ग्रुप में रेनबो, सैंट मैरिज, सोफिया गल्र्स स्कूल, एथेनिया, सरस्वती विहार, डीपीएस, एसडीवी, पाइनवुड आदि स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। स्कूल की प्रधानाचार्य तमन्ना मेहता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि स्कूलों में शिक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद जरूरी हैं और बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आये विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसडीवी इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्य तमन्ना मेहता ने बताया कि कई वर्गो में आयोजित कंपटीशन में कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा समय-समय पर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए कंपटीशन का आयोजन कराया जाता है, जिससे कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ सके। उन्होंने बताया कि इंटर स्कूल पेंटिंग एंड ड्राइंग कंपटीशन में विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ए ग्रुप हिमालया शर्मा, द्वितीय पुरस्कार हर्षवर्धन, तृतीय सिद्धांत, ग्रुप सी में सिया चावला, आराध्या तथा बी ग्रुप में कार्तिक, सानिया जी ग्रुप में, राधिका, नंदिनी सहगल, परिधि सैनी जी ग्रुप में, श्रद्धा, राघव, आयुषी, एफ ग्रुप में सृष्टि जुनेजा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीवी इंग्लिश स्कूल की टीचर्स समेत स्टाफ भी मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular