शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर 

0
184

अवधनामा संवाददाता

महराजगंज। जिला शतरंज खेल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-7, अंडर-9 और अंडर-11 वर्ग के तीसरे राउंड में साहित्य रवुनियार, फरहान सिद्दीकी, अनिमेष सिंह, मारुति नंदन, चंद्र भूषण पटेल, यशस्वी, अभिनंदन, अयांश चौहान, प्रियांशु चौरसिया, अतुल्य धामिया, रुद्रप्रयाग गौतम, गर्वित पटेल, प्रत्यक्ष राय, कृष्णेन्दु राय, शौर्य जायसवाल, केशव त्रिपाठी, आयुष कुमार, आयुष मद्धेशिया, शानवी मिश्रा, हसन, आदर्श सिंह, अंशुमन गुप्ता, सम्यक मौर्य, आदर्श पटेल और आशुतोष यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया।
     अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग के तीसरे राउंड में आशुतोष कुमार, अयांश सिंह, आकर्श पटेल, अर्जुन सिंह, संदीप सिंह, अनुग्रह थॉमस, उदय गुप्ता, नवनीत चौधरी, दिव्यांश चौरसिया, हासिम खान, श्रेयाश द्विवेदी, अक्षत लाठ, श्रेया पटेल, वैष्णवी गुप्ता, शौर्य त्रिपाठी, निखिल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, गणेश गुप्ता, मोहम्मद फरीद जमाल, रेहान सिद्दीकी, उत्कर्षिनी राय, नामित जायसवाल, हर्ष कुमार, उज्जवला पटेल और दिव्यांश पटेल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here