अवधनामा संवाददाता
मेपल्स एकेडमी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, बच्चे हुए पुरस्कृत
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद। (Devband) मेपल्स एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोना काल में आयोजित हुई विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
मुजफ्फरनगर रोड स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। वैलडन कीप इट अप का अवार्ड उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने शिक्षण व अन्य गतिविधियों में स्वयं को बेहतर साबित किया। प्रधानाचार्य चित्रा जोशी ने कहा कि कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों में भी बच्चों ने स्वयं को बेहतर सिद्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहा कि इस कार्य में जहां शिक्षकों का प्रयास सराहनीय रहा वहीं, अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिला, क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऑनलाइन सत्र चलाना संभव नहीं था। संचालन डा. आयशा नवाज व नमन जैन ने किया। इस मौके पर उत्कर्ष वत्स, मनीष बंसल, जतिन चैधरी, विनय, अंजलि त्यागी, नीलम सिंघल, अंजुला शर्मा, योगिता बावा, सिम्मी मखीजा, दीपांशु कोहली आदि रहे।