जौनपुर (खुटहन )स्यामा देवी हा०से० स्कूल बीरी समसुदीनपुर में विज्ञान कला प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राथमिक विद्यालय की छात्रा अदिति विश्वकर्मा अंशिका सृष्टि अग्रहरि ने मानव श्वसन का चित्र बनाकर प्रदर्शित किया तो पुर्व माध्यमिक की छात्रा काजल यादव ने मानव नेत्र बनाकर खुब वाहवाही बटोरी श्रेया सोनम जूही ने रंगोली बनाकर अध्यापको को गौरवान्वित कर दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मिथिलेश चन्द्र यादव,त्रिलोकी नाथ यादव,तिलकधारी यादव,अनिल यादव,गोरेलाल ,चित्रवंशी,सत्यमतिवारी,मंजू यादव,जमशेर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें। संचालन अभय सिंह ने किया।
विज्ञान कला प्रदर्शनी में बच्चों ने किया प्रतिभाग
Also read