प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस भी बच्चों ने की उत्साह पूर्वक सहभागिता

0
136

अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी .जेसीआई द्वारा भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में भारतीय नौसेना के ध्वज को रंगने व सजाने की प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस भी बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की गई भारतीय नौसेना के अद्भुत पराक्रमएउपलब्धियों एवं महती भूमिका को याद करने और श्स्वर्णिम विजय वर्षश् की थीम के सम्मान में जेसीआई द्वारा आयोजित उक्त कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन जेसी परिवारए विद्यालयों के शिक्षक . शिक्षिकाओं की देखरेख में ग्रीन फील्ड एकेडमी एवं नवभारत पब्लिक स्कूल महेवागंज के बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई उक्त प्रतियोगिता के संयोजन में कार्यक्रम निदेशक जेसी सचिन अग्रवालए प्रभारीद्वय जेसी सौरभ वर्मा व अमर सिंहए अध्यक्ष 2023 जेसी सौरभ गुप्ताएअध्यक्ष 2022 जेसी कनिष्क बरनवालए सचिव जेसी कुमार उत्कर्षए पूर्वाध्यक्ष राम मोहन गुप्तए राजेश पटेलए योगेश जोशीए शुभम टंडनए ऋतिक साहूए सैय्यद असद हुसैनए राहुल माथुर सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधनए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here