अवधनामा संवाददाता
आजमगढ। रक्षाबन्धन के अवसर पर अवकाश होने पर विद्यालय के प्रबंधक विद्यालय पर कुछ आवश्यक कार्य का निस्तारण कर रहे थे। उसी समय कुछ छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावक के साथ स्कूल पर आते हैं और विद्यालय के सुरक्षाकर्मी से राखी बांधने की इच्छा ब्यक्त करते हैं। सुरक्षाकर्मी के द्वारा बताये जाने पर शिव गोविन्द सिंह तुरंत उन बच्चों को अपने कक्ष में बुलाकर बच्चों के इच्छा का सम्मान करते हुवे राखी बंधवाते हैं। बच्चीयों ने सर्वप्रथम आरती उतारकर टीका लगाया ततपश्चात राखी बांधकर मिष्ठान खिलाया शिव गोविन्द सिंह ने बच्चीयों को उपहार स्वरूप चॉकलेट व आशीर्वाद के साथ ही साथ आजीवन सुरक्षा और हर सम्भव सहयोग का वादा किया।
शिव गोविन्द सिंह ने कहाकि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट विश्वास व भरोसे का प्रतीक होता हैं। बच्चों के इस निश्चल प्रेम से मन अभिभूत हो गया।ईश्वर से प्रार्थना हैं कि बच्चों के प्यार व भरोसे का निर्वहन करने में हमारी मदद करे। इन बच्चीयों में मुख्य रूप से आर्शी श्रीवास्तव, आराध्या बर्नवाल व अलिशबा रही।