गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

0
217

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (चोपन/सोनभद्र) – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड चोपन के गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाल कर आम लोगों को मतदान करने और आसपास के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान रैली में कॉलेज के अध्यापकों सहित बड़े समूह में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए नगर के अन्य हिस्सों में पहुंच कर नारों के साथ मतदान करने की अपील जन-जन तक पहुंचाई गई। कहा गया स्वयं भी वोट करे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करे। उससे पहले गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग व लोकतंत्र मतदान जागरूकता की नज़ीर पेश करते हुए छात्रों द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। जिसे उपस्थित अधिकारियों ने सराहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलायी।जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिले के कोने-कोने में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्कूली स्तर से लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं अथवा छूट गया है, वे मतदान से पहले ही अपना नाम सूची में अवश्य डलवा दें,ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत न होने पाये। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र का स्थानीय निवासी नहीं है अथवा वहां से पलायन कर चुका या उसकी मृत्यु हो गई या अन्य कोई भी कारण है तो तत्काल वह अपना सूची से हटवा ले जिससे मतदान के समय फर्जी वोटिंग होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओबरा सुनील कुमार ने कहा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का मतदाता प्रयोग करे।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेन्द्र मौर्या,गुरूद्वारा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एस.आर. जी. सोनभद्र विद्याशंकर, विजय कुमार दुबे, अनिल पासवान, आनन्द त्रिपाठी, सतीश चन्द्र उपाध्याय, सईयदा सिद्दीकी,जितेन्द्र प्रसाद सिंह इत्यादि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here