उरई (जालौन)। एबेनेजर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग करते हुए बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कक्षा 5 से लेकर 8 में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रदूषण मॉडल, लेजर सिक्योरिटी, सतत विकास, सीड जर्मीनेशन, प्रकाश संश्लेषण, सौर मॉडल, ड्रिप इर्रीगेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कृषि के प्रकार, जल संरक्षण, हाइड्रो पावर प्लांट, रोबोट, वाटर डिस्पेंसर आदि को प्रदर्शित करते हुए शानदार मॉडल बनाए। वहीं प्रतिभागी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए प्रबंधक एएक्स जोसेफ ने कहा कि रचनात्मकता बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा मिलता है। प्रधानाचार्या केजे ग्रेसी ने कहा, विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान और समाज का आंतरिक ढांचा सुदृढ़ करने का बेहतर साधन है। संचालन निशी अयूब ने किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बच्चे उपस्थित रहे।
Also read