टेक्स्ट बुक नही बच्चे अब फेसबुक पढ़ा करते हैं…..

0
190

अवधनामा संवाददाता

काव्य गोष्ठी में कवियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

गाज़ीपुर। सन्त श्री गंगाराम दास उ. मा. बालिका विद्यालय बयेपुर देवकली ,गाज़ीपुर में साहित्य उन्नयन संघ द्धारा आयोजित काव्य गोष्टी में कवियों ने अपनी रचना पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी है। मानव सेवा संघ गंगाराम दास बाबा की संकल्प शक्ति भी भक्ति साहित्य से जुड़ी थी।
साहित्य उन्नयन संघ के अध्यक्ष कवि दिलीप कुमार चौहान ‘बाग़ी’ ने मोबाइल के दुष्प्रभाव पर अपनी कविता पढ़ते हुए कहा कि टेक्स्ट बुक नही बच्चे अब फेसबुक पढ़ा करते हैं… फैशन और मोबाइल जी का जाल बन गया, प्यारे बच्चों तुम्हारा बुरा हाल कर गया, सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। वरिष्ठ कवि धर्मदेव यादव ने गवई लहजे में चैता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
कवि कृष्णानन्द दुबे गोपाल जी ने यातायात सुरक्षा पर अति मार्मिक रचना प्रस्तुत की। डॉ. बालेश्वर विक्रम ने बुद्ध और पूँजी पर अपनी गंभीर रचना पढ़ते हुए कहा कि यह शाश्वत सत्य है कि अहंकार का नाश होगा, राम फिर -फिर आएंगे और बुद्ध हँसेगे। युवा गज़लकार दिलीप ‘दीपक’ ने व्यंग रचना और गजल पढ़ी। युवा कवि यशवंत यादव ने गाजीपुर को बलिदानी धरती बताया। सुजीत कुशवाहा ने पढ़ा कि ‘शब्द एक मैं, माँ की लिखावट का”। महिला पी. जी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. निरंजन यादव ने साहित्य उन्नयन संघ के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य उन्नयन संघ राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य के विकास हेतु सदा समर्पित है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब अहमद ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश के युवा वर्ग को समाज से सीधे जोड़ने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरंजन यादव व दिलीप चौहान ‘बाग़ी’ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मदेव यादव ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण सर्व श्री प्रह्लाद यादव, बलवंत यादव, विपिन शर्मा, मो. आज़म, राधेश्याम यादव, प्रमिला यादव, पुष्पा यादव, मदन यादव सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्रायें, अभिभावक तथा क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here