Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeपान कुंवर इंटरनेशनल व सनशाइन स्कूल में बच्चों ने बनाई राखियां

पान कुंवर इंटरनेशनल व सनशाइन स्कूल में बच्चों ने बनाई राखियां

 

अवधनामा संवाददाता
इटावा,। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।भाई बहनों के लिए यह त्यौहार बेहद खास होता है।इस दिन बहन अपने भाई की सलामती के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है।इस अवसर पर राखी बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी आकर्षक राखियां बनाई। कनिष्क क्लास नर्सरी,स्वस्तिक क्लास एल के जी,अरहान,भूमि,ऐश्वर्या आदित्य ,मानव ,हर्षित,तनु,सृष्टि आदि बच्चों की राखियां बेहद सुंदर और उत्कृष्ट बनी ।इसके साथ-साथ बहुत सारे बच्चों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की एवं शिक्षकों के निर्देशन की प्रशंसा की।साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सनशाइन स्कूल में प्राइमरी तथा जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य राखी तथा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपना अनूठा प्रदर्शन दिखाया,जोकि सराहनीय रहा।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक-प्रबंधक  शिखर चतुर्वेदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र हर्षित प्रथम,कक्षा 5 की छात्रा कृतिका सोनी ने द्वितीय तथा कक्षा 5 के छात्र मोहम्मद हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 2 की छात्रा मारिया ने प्रथम,कक्षा दो की छात्रा आनवी ने द्वितीय तथा कक्षा चार की छात्रा आराध्या गौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular