अवधनामा संवाददाता
मौदहा-हमीरपुर । मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब गन शॉट से घायल होकर पांच नाबालिग बच्चे यहाँ पहुंचे। बिना पुलिस को सूचना दिए लाये गए इन बच्चों का इलाज करते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इन्फोर्मेशन दे दी थी। लेकिन मीडिया का जमावड़ा होते देख परिजन घायलों को लेकर फरार हो गए।
गन शॉट से घायल हुए बच्चों को मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भमौरा गाँव से लाया गया था। जिनको लाने वाली महिलायें काफी देर तक सबको गुमराह करती रहीं की पटाखा छुडाते समय कंकड़ लग जाने से बच्चे घायल हुए हैं। लेकिन चिकित्सकों ने गन शॉट इंजरी देखते हुए पुलिस को इसकी इन्फोर्मेशन दे दी। और सभी बच्चों का प्रथम उपचार किया गया, लेकिन मीडिया का जमावड़ा होते देख परिजन अपने अपने बच्चों को लेकर फरार हो गए।
अस्पताल के रजिस्टर के अनुसार घायलों में 6 वर्षीय आमना पुत्री अख्तर हुसैन, 8 वर्षीय आयशा पुत्री अख्तर हुसैन, 13 वर्षीय पवन पुत्र जितेन्द्र, 8 वर्षीय रिया पुत्री शैलेंद्र, 10 वर्षीय आकाश पुत्र जितेन्द्र हैं। अस्पताल में मौजूद अज़हर हुसैन सहित एक महिला ने बताया की जब बच्चे खेल रहे थे तभी गाँव का रहने वाला फदाली का नाती तमंचा लेकर आया और फायर कर दिया जिसमें पांच बच्चे घायल हुए हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सूचना प्राप्त हुई है अस्पताल की सूचना द्धारा दरोगा को भेजा गया है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।