निःशुल्क कोचिंग के लिए बच्चों ने दिया माक टेस्ट

0
143

अवधनामा संवाददाता

नरैनी/बांदा। लक्ष्य एसोसिएशन द्वारा संचालित जिले के विभिन्न गांवों के दस निःशुल्क कोचिंग के 140 बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा की अपनी तैयारी माक टेस्ट परीक्षा के माध्यम से परखी।ब्लाक नरैनी के रेहुँची, बिज्जूपुरवा, अतर्रा पुरवा, ब्लॉक महुआ के कबरेपुर, खानपुर, ब्लॉक बड़ोखर के डिंगवाही, विसण्डा ब्लॉक के अकौना, बबेरु ब्लॉक के घनसौल तथा कमासिन ब्लॉक के जामू और पाली गाँव में यह परीक्षा आयोजित की गई।जिला अध्यक्ष योगेन्द्र देव सिंह, उपाध्यक्ष महाप्रसाद सिंह , विश्राम सिंह, अवधेश कुमार, रामसिंह, राजकरण सिंह, महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, सचिव राम सरोज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संयोजक श्रीराम सिंह टी टी आदि लोगो ने परीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।परीक्षा के बाद लक्ष्य संस्था पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की प्रगति से अवगत कराते हुए घर पर पढने हेतु बेहतर माहौल देने का आग्रह किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here