बच्चों ने शबद कीर्तन का गायन करके इटावा की संगत को निहाल किया

0
234

अवधनामा संवाददाता

शैक्षिक दल ने बच्चों की सिख गुरुओं से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की

इटावा। गुरुद्वारा दुख निवारण श्री तेगबहादुर साहिब में हिमाचल प्रदेश की अकाल अकेडमी बरु साहिब की गुरमत फुलवारी के 15 सदस्यीय शैक्षिक दल में आए बच्चों और इटावा की संगत के बच्चों ने शबद कीर्तन का गायन करके इटावा की संगत को निहाल किया।इसी के साथ शैक्षिक दल ने गुरुद्वारे में सिख समाज की संगत के बच्चों की शबद कीर्तन गायन,सिख इतिहास से संबंधित चित्रकला व गुरमत क्विज प्रतियोगिता कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में सोमवार को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चली सिख इतिहास से सम्बन्धित चित्रकला,शबद,गायन,कीर्तन व क्विज प्रतियोगिता में इटावा संगत के बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार तरन पाल सिंह कालरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आवासीय अकाल अकेडमी बरु साहिब में बच्चों को केजी से पीएचडी तक की आधुनिक तथा सम्पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।उन्होंने बताया कि गुरमत का प्रचार करने निकले अकाल अकेडमी बरु साहिब से आए शैक्षिक दल ने शबद कीर्तन गायन के साथ प्रतियोगिता आयोजित कर सिख समाज के लोगों और खासतौर से बच्चों को अपने गुरुओं के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया इसके लिए उन्होंने इटावा की संगत की ओर से शैक्षिक दल का आभार व्यक्त किया।गुरुद्वारा दुख निवारण श्री तेग बहादुर साहिब की प्रबन्ध कमेटी ने आए हुए शैक्षिक दल के सदस्यों का सरोपा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।अकाल अकेडमी बरु साहिब शैक्षिक दल के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम में 15 लोग शामिल हैं,हम लोग गुरुद्वारों में बच्चों से कविता गायन,शबद कीर्तन,सिख गुरुओं के इतिहास से संबंधित चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को जागरूक करते हैं तथा प्रतियोगिता में जो बच्चे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया जाता है।उन्होंने इटावा की संगत से मिले भरपूर सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम के समापन पर संगत को लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here