Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeग्रीष्म कालीन अवकाश से पूर्व कार्निवाल में बच्चों ने उठाया लुत्फ

ग्रीष्म कालीन अवकाश से पूर्व कार्निवाल में बच्चों ने उठाया लुत्फ

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए कार्निवाल (वरल ऑफ जॉय) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का नृत्य सहित विभिन्न तरह के गेम खिलाये गये।
दिल्ली रोड स्थित विद्यालय में सर्वप्रथम कार्निवाल की शुरुआत सरस्वती विहार गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन सेठी व विद्यालय के अध्यक्ष केएल अरोड़ा, प्रबन्धक अमर गुप्ता, पूर्व प्रबंधक अशोक चावला, शालनी चावला ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्निवाल में बच्चों का स्वागत रोचक ढंग से किया गया, जिससे बच्चे बहुत उत्साहित हुए। इस मौके पर बच्चों के लिए विद्यालय के शिक्षकगण द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। बच्चों को पॉटरी स्टॉल के माध्यम से मिट्टी से विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनाना सिखाया गया और अपनी भारत माँ की मिट्टी से जोड़ते हुए भारत की संस्कृति से अवगत कराने का प्रयास कराया गया। कार्निवाल में बच्चों को विभिन्न प्रकार के ब्रेन गेम खिलाए गए, जिनमें से हॉप्सकॉच गेम में बच्चों को शरीर की लय व मस्तिष्क को बनाए रखने के विषय मे बताया गया। बच्चों ने इस गेम को बहुत आनन्द से खेला। बच्चों ने गर्मी के मौसम में बर्फ के गोले का लुफ्त उठाया और जिससे गर्मी छूमंतर हो गयी और फिर बच्चों ने डांस फ्लोर पर डांस करके धूम मचाई। विद्यालय में थियेटर के माध्यम से बच्चों को फिल्म दिखाई गई। समुद्री सीन को देखकर बच्चें तो बच्चे सभी अध्यापक भी फ़ोटो खिंचने में पीछे नही रहे। बच्चांे ने सुंदर डांस कर कार्निवाल की शोभा बढ़ाई। टेटू स्टॉल पर बच्चों ने अपने मनपसंद टेटू लगवाए। कार्निवाल में लगे झूले पर सभी बच्चों ने झूलकर झूले का खूब आनन्द लिया। कार्निवाल में विभिन्न प्रकार की खाने-पीने चीजों के स्टॉल शामिल थे। इस मेले में शिक्षक गण ने बच्चों को उपहार स्वरूप कूपन वितरित किए, जिनसे उन्होंने अपनी मनपसंद चीजें स्टॉल से खरीदी। मेले को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा। कार्निवाल में राजेन्द्र गुप्ता, दिनेश सेठीजी, रामसहाय खुराना, राजीव कालिया, यशपाल भाटिया, शिव कुमार व समस्त शिक्षकगण शामिल रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुभकामनाएं देते हुए उपहार स्वरूप मिट्टी की गुल्लक व मिष्ठान भेंट की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular