अवधनामा संवाददाता
कुपोषण की रोकथाम हेतु जनपद के 100 बच्चों को सुपर हीरो किट का वितरण किया
ललितपुर। अपर आयुक्त, बाल स्वास्थ्य विभाग अनुभाग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र. लखनऊ के एनआरपी कार्यक्रम के अन्तर्गत यूनीसेफ, झांसी मेडीकल कालेज के बाल रोग विभाग एवं आईएपी द्वारा जनपद ललितपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 03 से 05 वर्ष के 100 बच्चों को कुपोषण की रोकथाम हेतु कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में सुपर हीरो किट प्रदान गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 12 ऐसे जनपदों का चयन किया गया है, जिनमें बाल मृत्युदर 30-40 प्रतिशत हैं, जिसमें ललितपुर भी शामिल है। इस हेतु ललितपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रां/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 03 से 05 वर्ष के 100 बच्चों, जिनमें विकासखण्ड बार के 14, महरौनी के 14, बिरधा के 14, तालबेहट के 15, मड़ावरा के 14, जखौरा के 15 एवं ललितपुर शहर के 14 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों में कुपोषण की रोकथाम हेतु सकारात्मक पहल की है, जिसमें चयनित बच्चों को सुपर हीरो किट प्रदान की जा रही है। इस किट में 1 स्कूल बैग, 1 डिटॉल शोप, एक जोड़े जूते, सैण्डल, चप्पल, 2 नैलकटर, 1 स्टील टिफिन बॉक्स, स्टील वॉटर लेडल (पानी निकालने का पात्र), 3 स्टीम मैश लिड, मच्छर मार क्रीम शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को सुपर हीरो किट प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है, इनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी माता-पिता सहित हम सभी की है। उन्हांने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है, इसलिए बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को सुपर हीरो किट के प्रयोग के बारे में बताया और कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने में माता-पिता की अहम भूमिका होती है, इसके लिए माता-पिता बच्चों की आदतों, उनकी साफ-सफाई व आहार पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाडेण्य, सहायक निदेश सूचना सुरजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, बाल रोग रानीलक्ष्मी बाई, मेडिकल कॉलेज, झॉसी, प्रो.डा.ओमशंकर चौरसिया, को-ऑर्डीनेटर, यूनीसेफ डा.एचसी पालीवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तालबेहट प्रीति भिलवारे, बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर खुशबू यादव, अन्य बाल विकास परियोजना अधिकारी जनपद-ललितपुर एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत समस्त मुख्य सेविका, डिस्ट्रिक्ट को-ओर्डिनेटर, ब्लाक को-ओर्डिनेटर, सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, अन्य कर्मचारियों एवं लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।