अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर उच्च अंक हासिल करने वाले बच्चों को मोबाइल फोन व टेबलेट करने की योजना के अर्न्तगत एक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल प्रबंधन पर मोबाइल फोन के साथ फोटो खींच कर वापस लेने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
ग्राम सोना स्थित स्कूल के छात्र व छात्राएं आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे और जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि संस्था द्वारा सरकार की ओर से आए हुए फोन व टेबलेट देने की बात कहकर उनकी फोन के साथ फोटो खींचकर वापस ले लिया गया और उनको रजिस्टर में साईन करने की बात कही, जिसको उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना था कि हमें पहले फोन दिया जाए, उसके बाद ही वह कागज पर साईन करेंगे, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उनका कहना था कि ऐसे कई छात्र है, जिनकी फोन के साथ फोटो खिंचवा दी गई, परंतु उन्हें वह मोबाइल फोन नहीं मिले। इस संबंध में आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा उनका कहना था कि वह स्कूल के इस प्रकार के रवैया से परेशान हैं। उन्होंने प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग भी की। ज्ञापन सौंपने वालों में बीकॉम छात्रा अंजलि, नीतू, निरुपमा, पूजा, विधि, सुलेमान, बीएससी से प्रवीण, काजल सैनी, रितु, मनीषा, हिना, अनवर, आईफा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रही।