गॉव गॉव गठित की जा रही है बाल संरक्षण समिति

0
55

जिला प्रोवेशन अधिकारी चंद्रभूषण के निर्देशन मे प्रयत्न संस्था चला रही है अभियान

संभलः अवधनामा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत जनपद सम्भल में प्रयत्न संस्था एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से बाल अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि टीम लगातार गांवों मे पहुंचकर बाल संरक्षण समिति का गठन कर रही है। सम्भल ब्लॉक क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा के ग्राम प्रधान मौ0 दाउद, चिमयावली के ग्राम प्रधान मौ0 परवेज़ और फिरोज़पुर के ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे बाल संरक्षण समिति का गठन हो चुका है।

आगे अन्य गांवों मे भी समिति बनाई जाएगी। पूर्व मे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम जैसे बाल अपराधो को रोकने के लिए चलाये गये अभियान पूर्णयतः सफल हुए है। बाल संरक्ष समिति के गठन मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधानध्यापक, एएमएम, दो बाल प्रतिनिधि, आशा, दो सम्मनित व्यक्तियों को इसमे रखा गया है इसमे कुल सदस्यों की संख्या नौ रही, जिनमें दो बच्चों को भी सदस्य बनाया गया। इस समिति के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार आदि की रोकथाम में मदद मिलेगी इस अवसर पर फील्ड कॉर्डिनेटर फरज़ंद अली एव शिराज अहमद और ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here