बाल मजदूरी व्यापार है, शिक्षा बच्चों का अधिकार है- सुधांशु शेखर शर्मा

0
136

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र – मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर के सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में की गयी बैठक मे जारी निर्देशो के अनुपालन के बारे मे चर्चा किया गया तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बाल श्रम रोकथाम हेतु जागरूकता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी
साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना में सभी पात्र बच्चों को जोड़ने हेतु सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों से समन्वय बना कर बच्चों का आवेदन कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया जिससे पात्र बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके। बैठक में संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्शरशिप योजना, जनपद में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं व बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन उत्पीड़न व दत्तक ग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा महिलाओं के लिए संचलित योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, स्वाधार गृह,वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, विधवा पुत्री विवाह अनुदान आदि योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया। उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना से मुख्य सेविका सावित्री देवी, ग्राम स्वराज समिति के कार्यकर्ता संजय सिंह,आशा,आंगनवाडी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान अनुदेशक, शिक्षा मित्र, पंचायत सहायक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here