बच्चों को विटामिन ‘ए’ पिलाने के साथ हुआ बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ

0
173

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान का शुभारम्भ सीएमओ डा राम जी वर्मा ने दीप प्रज्जवलित एवं बच्चों को आरसीएच सभागार में विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाकर की।
कार्यक्रम के तहत आज पहले दिन जिले में करीब 13 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। इस बार जिले में 4.19 लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, और उपकेन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलांयी जाएगी।
सीएमओ ने कहा कि जिले में विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान की पूरी तैयारी कर ली जाए। सभी 9 माह से पांच साल तक के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए व आयरन सिरफ से अभियान चलाकर लाभान्वित किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए व आयरन सिरफ उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अभियान के तहत बच्चों का वजन लेना, एक घंटे के अंदर और छह माह तक सिर्फ स्तनपान, उसके बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक अर्ध ठोसाहार, गर्भवती को आयोडीन युक्त की नमक के सेवन के प्रति जागरूक किया जाए। बच्चों के नियमित टीकाकरण पर भी जोर दिया जाए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया कि जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान आगामी 3 सितंबर तक मनाया जाएगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए की कमी से अंधापन, आंखों में सूखापन, रूखे बाल, सूखी त्‍वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतोंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा केएनएम त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डा राजीव टण्डन, डा आफताब अंसारी, डा अवधेश मौर्या, डब्लूएचओ के एसएमओ डा उपान्त राव डोगरे, यनीसेफ के डीएमसी नितिन खन्ना, सीडीपीओ नगर सहित आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here