सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा छुटमलपुर में 11 वर्षीय बच्चे की कार में बंद होने से दम घुट कर मौत हो गयी। बच्चे की मौत के चलते परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत गांव गंगाली निवासी सुनील का बेटा अंश जनहित पब्लिक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। जो स्कूल से लौटकर खाना खाकर खेलने के लिए निकला था। बताया जाता है कि खेलते-खेलते अंश घर में ही खड़ी एक कार में जा बैठा। किसी को उसकी भनक तक नहीं लगी और कार का दरवाजा लॉक हो गया। कार का लॉक सिस्टम ऑटोमैटिक होने के कारण वह अंदर ही बंद रह गया। जहां लगातार ऑक्सीजन की कमी और गर्मी के चलते उसकी दम घुटने से मौत हो गई। इस दौरान परिजन अंश को पूरे गांव में तलाशते रहे, जब वह नही मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में कार का लॉक खोलने पर परिजनों को अंश की मौत की जानकारी मिली। अंश की मोत हो लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।