मुख्य कोषाधिकारी बस्ती ने पेंशनरों से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने कि की अपील

0
18

बस्ती। वित्त मंत्री जी द्वारा कोषागारों की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक के क्रम में निदेशक, कोषागार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र दिनांक 30 अक्टूबर 2023 के निर्देशानुसार, प्रत्येक त्रैमासिक में उन पेंशनरों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशित की जानी है, जिनके जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन का भुगतान बाधित है। इसी क्रम में, मुख्य कोषाधिकारी, बस्ती ने विगत तीन माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने के कारण पेंशन भुगतान प्राप्त न कर सकने वाले पेंशनरों की सूची जारी की है।

सूचीबद्ध पेंशनरों के नाम और विभाग के नाम इस प्रकार है निर्मला देवी (संस्कृत महाविद्यालय), मुक्तार अहमद (आयुर्वेद विभाग), सुदामा (पंचायत विभाग), रामचंद्र (उद्यान विभाग), ज्ञान दास (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा), रीमा चौधरी (सीएमओ कार्यालय), सुमित्रा देवी, राजमाता, रामजी मिश्रा, इंद्रावती पांडे, आस्था सिंह, मुखाने देवी (माध्यमिक शिक्षा), राधिका सिंह, श्रीमती कलावती देवी (बिजली विभाग), शांति, श्री कामता प्रसाद, गायत्री देवी (बेसिक शिक्षा विभाग), प्रियंका (वाणिज्य कर विभाग), शकुंतला देवी (निबंधन विभाग), प्रेमा देवी (व्यावसायिक प्रशिक्षण), चंद्र प्रभा देवी (कृषि विभाग), महेंद्र प्रताप सिंह, वाजिद अली, विद्यासागर चौधरी, राम किशोर (स्वास्थ्य विभाग), इंद्रावती देवी, श्री राम प्रसाद श्रीवास्तव (शिक्षा विभाग), दर्शन पति देवी (जिलाधिकारी कार्यालय), परणपति (यूनानी विभाग), द्रोपती देवी (सोच कार्यालय), देवंती देवी (पुलिस विभाग), पाना देवी (चकबंदी विभाग), लालमोहन (बाढ़ खंड), शकुंतला देवी (सिंचाई विभाग, बस्ती)। मुख्य कोषाधिकारी, बस्ती ने समस्त सम्मानित पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे अपने पेंशन भुगतान को निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र जीवन प्रमाण पत्र जमा करें। पेंशनर किसी भी कार्य दिवस में कोषागार कार्यालय, बस्ती में उपस्थित होकर मैन्युअल रूप से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे जीवन प्रमाण पोर्टल (www.jeevanpramaan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन भी अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रेषित कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने की स्थिति में पेंशन भुगतान बाधित रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here