मुख्यमंत्री का जीरो टालरेंस दावा हवा हवाई-जयेश प्रसाद

0
21
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में नहीं है खौफ
शाहजहाँपुर लोक निर्माण विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा-पूर्व एमएलसी
शाहजहाँपुर।पूर्व एमएलसी तथा जिले के फायर ब्रांड नेता जयेश प्रसाद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों इतने मदमस्त हैं कि उन्हें न तो सरकार का कोई खौफ है और न ही मुख्यमंत्री का।
उन्होंने बताया  कि लोक निर्माण विभाग खुद सीएम के पास है। इसके बावजूद उसमें जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। तीन-तीन मंत्रियों के जिले में अधिकारी मदमस्त हाथी की तरह निराली चाल चल रहे हैं। पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-01 के अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा ठेकेदारों से मिलीभगत कर विकास के बजट से अपनी तिजोरी भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़ीरो टारलेंस की नीति के तहत काम करने का दावा करने वाली सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। बताया कि तथ्यों के आधार पर 17 बिंदुओं की शिकायत करने के बाबजूद भी अभी तक किसी अधिकारी ने  प्रकरण की जाँच करने की जरूरत नही समझी। यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एक अधिशासी अभियंता की शिकायत की गई थी,उसका तबादला तो कर दिया गया पर भ्रष्टाचार नही बन्द हुआ।उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनके द्वारा सबूतों के आधार पर की गई शिकायत का सीएम स्वयं संज्ञान लेकर जांच कराए ताकि जो विभाग उनके पास है उसमें कोई भ्रष्टाचार न हो। जनपद में अधिशासी अभियन्ता की शह पर हो रहे बड़े बड़े खेलों का जनहित में खुलासा होना पूर्व एमएलसी ने जरूरी बताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here