कोचिंग में यूपी पीसीएस बैकिंग और रेलवे की तैयारी कराई जाएगी
महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग में प्रवेश पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। पंजीयन के बाद छात्र छात्राओं को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित कोचिंग में यूपीएससी, पीसीएस, रेलवे, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। पंजीयन व निशुल्क कोचिंग कार्य में महाविद्यालय स्टाफ द्वारा पूर्ण रुप से सहयोग किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शशिकांत सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित मुख्यमंत्री निशुल्क अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, इसके बाद अर्हता प्राप्त छात्र छात्राओं को संचालित कोचिंग में यूपीएससी, पीसीएस, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ नीट एवं जेईई की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क कराई जाएगी। बताया कि शासनिक अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर मार्ग दर्शन प्रदान किया जाएगा।
बताया कि निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन वीरभूमि महाविद्यालय के वाचनालय से प्राप्त करके आवेदन पत्र आवश्यक संलग्नको के साथ जमा करना है। संचालित कोचिंग के कोर्स कोआर्डिनेटर विशाल सिंह से मोबाइल नंबर 8400225240 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कोचिंग से अभी तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में दर्जनों अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है तथा जनपद के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयारी कराई जा रही है साथ ही कोचिंग के पंजीकृत छात्रों के लिए तैयारी के लिए टैबलेब की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने इच्छुक छात्र छात्राओं से अभ्युदय निशुल्क कोचिंग से जुड़कर अपने करियर को नया आयाम दिए जाने की अपील की है।